नगर पालिका में तैनात सुपरवाइजर मदन लाल चावला की हत्या

गांव मौहम्मदपुर कलां में नहर पटरी पर झाडि़यों में अर्द्धनग्न हालत में मिला मृतक का शव


बुलन्दशहर(द.ट.)।विगत कई दिनों से लापता हुये नगर पालिका कर्मी का अर्द्धनग्न हालत में शव गुरूवार को गांव मौहम्मदपुर कलां स्थित नहर पटरी पर झाडि़यों में एक अधेड़ का अर्द्धनग्न हालत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।घटना की सूचना पर पहंुची स्थानीय पुिलस ने मृतक के शव को कब्जे मे कर शिनाख्त कराने की कोशिश की,मगर जब शव की शिनाख्त नहीं हो पाई तो पुलिस ने शव को पीएम को भेजा,जहां पीएम हाऊस पर मृतक के शव की शिनाख्त बुलन्दशहर निवासी एवं नगर पालिका सुपरवाइजर मदनलाल चावला के रूप में की गयी है।मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले में कार्रवाई प्रारम्भ कर दी हैै।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली अन्तर्गत नगर पालिका में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत मदनलाल चावला विगत 26 नवम्बर से घर से लापता था।परिजनों ने नगर कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।जिसके आधार पर पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी हुई थी।बताया गया कि गांव मौहम्मदपुर कलां की एक महिला से मृतक के अवैध संबंध थे, जिसके चलते मृतक वहां आता जाता था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुये घटना के तत्काल बाद ही आरोपी महिला, उसके पति व देवर को गिरफ्तार कर आरोपी के घर से मृतक की बाइक, मोबाइल व घटना में प्रयुक्त डंडा व गडासा बरामद किया है।उधर आरोपियों ने भी अपना जुर्म कबूल किया है।