नमाज अता कर मस्जिद से बाहर निकले युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौत


नमाजियों को अपनी ओर आता देख बदमाश हथियार लहराते हुये फरार
लापरवाही के आरोप में खुर्जा गेट चौकी प्रभारी निलम्बित
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार



 



बुलन्दशहर(द.ट.)।शुक्रवार को मस्जिद से नमाज अता कर बाहर निकले एक युवक पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी,जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।गोलियों की आवाज सुनकर मस्जिद से निकले नमाजियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहंुचकर शव को कब्जे में कर पीएम को भेजा और मामले की तहरीर लेकर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली सिकन्द्राबाद अन्तर्गत मौहल्ला निवासी साजिद पुत्र सिराजुद्दीन मस्जिद से नमाज अता कर लौट रहा था कि मस्जिद के सामने पहले से ही घात लगाये खड़े कुछ लोगों ने साजिद की अकारण ही पिटाई कर दी।विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।यहां तक कि जब नमाजी मस्जिद से निकलकर बाहर आये तो उन्हें देख बदमाश हवा में हथियार लहराते हुये फरार हो गये।घटना की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहंुची और शव को कब्जे में कर पीएम को भेजा।मृतक के भाई का कहना है कि साजिद लोहे के जाली व गेट बनाने का काम करता था।घटना की सूचना पर एसएसपी समेत पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे,वहीं पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और दिनदहाड़े हुई इस घटना के लिए एसएसपी ने स्थानीय खुर्जा गेट चौकी प्रभारी राजेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दावा किया कि घटना में शामिल बाकी आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा।
00000000000000000000000000000