डिबाई(द.ट.)। नगर पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों ने नगर में अभियान चलाकर कोयले की भट्टी एवं लकड़ी की भट्टी जलाने वाले व्यापारियों पर जुर्माना करते हुए भट्टियों को बंद करने के निर्देश दिए।
डिबाई नगर में सफाई व खाद्य निरीक्षक, सफाई नायक राजेश कुमार एवं राजेंद्र कुमार प्रसाद द्वारा नगर क्षेत्र में कोयले की भट्टी और लकड़ी की भट्टी से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए एक अभियान चलाकर व्यापारी को समझाया कि वे इस प्रकार की भट्टी जलाकर प्रदूषण न फैलाएं,साथ ही व्यापारियों को बताया कि इसके धुऐं से प्रदूषण एवं शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती है।सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने बताया कि नगर में इस अभियान के तहत चालन कर जुर्माना भी वसूला गया और चेतावनी दी कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा,व्यापारी इस प्रकार की भट्टियों को प्रयोग न करें।
00000000000000000000000000