नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर महिला से रेप


कोर्ट के आदेश पर हुई रिपोर्ट दर्ज
गुलावठी (द.ट.)। न्यायालय के आदेश पर विधवा महिला को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और रेप करने के बाद आरोपी फरार हो गया।उक्त आरोप में एक ग्रामीण के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई है।
बुलन्दशहर निवासी एक विधवा महिला का आरोप है कि ग्राम खुशहालपुर निवासी लख्मीचन्द के घर उसके पति का आना जाना था।पति के देहान्त के बाद लख्मीचन्द के घर आना जाना बरकरार रहा।आरोप है कि 8 सितम्बर को पीडि़ता लख्मीचन्द के घर गयी थी कि धोखे से कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया, जिससे वह अचेत हो गयी और अचेतावस्था में ही आरोपी ने पीडि़ता के साथ दुराचार की वारदात को अंजाम दे डाला, होश आने पर अपने कपड़े अस्त-व्यस्त देखे तो आरोपी ने मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपी के विरूद्ध रेप का मामला दर्ज किया गया है।