समस्याओं को लेकर जनता सीधे मिले मुझसे -एसडीएम
बुलन्दशहर(द.ट.)।नवागत एसडीएम वेदप्रिय आर्य ने बुद्धवार को तहसील पहंुचकर अपना कार्यभार संभाल लिया।कार्यभार संभालते ही उन्होंने सर्वप्रथम अपने स्टाफ की मीटिंग ली और कार्य के लिेय दिशा निर्देश दिये।इसेक बाद उन्होंने तहसील के अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर दिशा निर्देश दिये।
तत्कालीन एसडीएम शिकारपुर पदम सिंह को अतिरिक्त मजिस्टेªट बनाकर बुलन्दशहर भेजा गया, वहीं बुलन्दशहर से आये वेदप्रिय आर्य को शिकारपुर का चार्ज दिया गया।नवागत एसडीएम वेदप्रिय आर्य चार्ज लेने के बाद मीडिया से रूबरू हुये और मीडिया के सवालों का जबाब भी दिया।इस अवसर पर उन्होेंने फरियादियों से कहा कि अपनी समस्या लेकर तहसील मुख्यालय पर समय से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुनने के लिये हम तहसील मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे,साथ ही अधीनस्थों से कहा कि फरियादियों की समस्याओं को समय से निपटाने का कार्य करें। एसडीएम ने कहा है कि गरीबों की मदद करना मेरा प्रथम उद्देश्य है, सही कार्य को कराने हेतु जनता के लिये मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। यदि तहसील का कोई अधिकारी,कर्मचारी ,फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से नही लेगा तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती।