नवागत थाना प्रभारी ने संभाला चार्ज


 


 


 



औरंगाबाद(मनोज गुप्ता)।एसएसपी ने तत्कालीन थाना प्रभारी अवधेश कुमार त्रिपाठी को भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर लाइन हाजिर कर निरीक्षक ध्रुव भूषण दूबे को अब औरंगाबाद थाने का प्रभारी नियुक्त किया है।थाना प्रभारी दूबे ने चार्ज संभालते ही गुरूवार को पत्रकारों के साथ बैठक आयोजित की।
नवागत थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दूबे ने बताया कि क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और न ही नशे का अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा जाएगा। भ्रष्टाचार एवं क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए आमजन भी पुलिस का सहयोग करें।उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे रहते हुए अपराधी क्षेत्र छोड़कर चले जाए। उन्होंने कहा कि मेरी सबसे पहली प्राथमिकता क्षेत्र में अवैध और गैर कानूनी तरीके से कार्य करने वाले असमाजिक तत्वों से सख्ती के साथ पेश आना है, साथ ही स्कूल समय पर क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।उसके बाद उन्होंने अपने समस्त स्टाफ के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिये।
0000000000000000000000