बुलन्दशहर(द.ट.)। जिला बर एसोसिएशन की आम सभा शनिवार को आयोजित की गई।जिसमें अधिवक्ताओं ने बार पदाधिकारियों से न्यायालय परिसर में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की अपील की गई।
सभा की अध्यक्षक्षता कर रहे अधिवक्ता नरेश शर्मा ने कहा कि करीब एक माह पूर्व परेशान हो रहे अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार की शिकायत बार पदाधिकारियों से की थी।शिकायत में मांग की गई थी कि न्यायालय परिसर में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाए और मनमानी न की जाए।उन्होंने बताया कि मांगों के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो पाया है। उन्होंने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं को सुधार की पहल के लिए 30 नवंबर तक का इंतजार करने के लिए निर्णय लिया गया,साथ ही बताया कि यदि 30 नवंबर तक स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो डिस्ट्रिक्ट एवं सिविल बार की संयुक्त बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।आम सभा में नरेंद्र शर्मा, विकास चौधरी, बबीता रानी, जगतपाल सिंह, धर्मपाल शर्मा, मोहित सक्सेना, श्याम यादव, प्रदीप सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।
0000000000000000000000000000