ओवर लोडिंग वाहनों की बजह से सड़क हुई जर्जर


बेहाल ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से सड़क बनवाने की मांग की




 



बुलन्दशहर (द.ट.)।ग्राम गोकुलपुर से नई नहर के पास रोड़ी प्लांट तक ओवर लोडिंग ट्रक-ट्रैक्टर चलने से सड़क की हालत जर्जर होने पर ग्रामीण जनता में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ओवर लोडिंग ट्रक पर प्रतिबंध लगाते हुये सड़क बनवाने की मांग की है।
रामघाट कोतवाली अन्तर्गत ग्राम गोकुलपुर से लेकर रोड़ी प्लांट तक मार्ग पर चलने वाले ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर द्वारा काली सड़क टूटकर जर्जर हालत हो गई, जिसके कारण दर्जनों ग्रामों के हजारों लोग तथा स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दोनों नहरों के पुल पर बहुत मिट्टी एकत्र होने के कारण धूल उड़ती रहती है,मार्ग पर उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए रोड़ी प्लांट द्वारा पानी का छिड़काव करा देने से रोड़ी प्लांट से लेकर गोकुलपुर गांव सड़क पर रपटन हो जाने से स्कूल को जाने वाले बच्चे रपट जाते है और उनकी साइकिल व मोटर साइकिल गिर जाती हैं। रोड़ी प्लांट से लेकर गोकुलपुर गांव तक जर्जर सड़क होने से ग्रामीण जनता तथा स्कूली बच्चे बेहद परेशान हैं। इस जर्जर सड़क की शिकायत कई बार सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग से की जा चुकी है,लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं की गयी।रामघाट निवासी श्याम सुंदर शर्मा अनुज कुमार मित्तल लक्षमन शर्मा अमित कुमार गुप्ता निधि शर्मा लक्ष्मी नारायण प्रधान पति रामकेश करोतिया राजेश कुमार यादव प्रधान गोकुलपुर मुकेश कुमार प्रधान  बंजारे नंगला सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मार्ग पर चलने वाले ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर पर प्रतिबंध लगाये जाने एवं जर्जर सड़क को ठीक कराने की मांग की है।