डिबाई(द.ट.)।नगर पालिका परिषद के जल विभाग जेई हिमांशु कुमार ने अपने सरकारी कमरे पर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहंुचकर शव को कब्जे में कर पीएम को भेजा और मामले की तहरीर लेकर रख ली है।
जानकारी के अनुसार डिबाई नगर पालिका स्थित सरकारी आवास पर शुक्रवार को जल निगम के जेई हिमांशु कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब चौकीदार पर हिमांशु के भाई का फोन आया तो उसने फोन पर कहा कि आज हिमांशु फोन नही उठा रहा है।उसके कमरे पर जाकर बता दो कि फोन उठा कर बात करे।जब चौकीदार कमरे पर पहुंचा तो कुंडी लगी हुई थी। उसने खिड़की से झांककर आवाज लगाई, परन्तु कोई आवाज लौटकर न आई।जब खिलाड़ी में झांककर देखा तो हिमांशु जमीन पर लेटे हुए पड़े थे और आसपास उल्टियां पड़ी हुई थी।चौकीदार देखकर घबरा गया।हिमांशु के भाई को सूचना दी कि कुछ समझ नहीं आ रहा।हिमांशु ने क्या किया है ? चौकीदार ने आसपास के लोगांे को घटना की जानकारी दी तो मौके पर पहंुचे लोगों ने यह नजारा देख पुलिस को सूचित किया।कोतवाली प्रभारी अखलेश गौड़ अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचे और हिमांशु को उलट पलट कर देखा तो हिमांशु मृत पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमास्टम को भेजा। पुलिस ने कमरे में रखे सामान आदि की जांचा तो वहां से एक सुसाइट नोट मिला जिस पर लिखा था कि हो सके तो मम्मी पापा मुझको माफ कर देना।पालिका अधिकारियों का कहना है कि हिमांशु व्यवहार कुशल था।उसकी ड्यूटी डिबाई के अलावा जहाँगीराबाद ,अनूपशहर में भी जेई के पद पर था।
000000000000000000000000000000