मायके पक्ष ने बेटी के ससुरालियों पर दर्ज कराया मुकदमा
बुलन्दशहर(द.ट.)।कोतवाली व नगर जहांगीराबाद अन्तर्गत एक मौहल्ले निवासी दहेज लोभियों ने दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी।
बता दें कि चाहे सरकार लाख दावे पेश कर रही है,मगर महिला सुरक्षा के लिए जिला बुलन्दशहर सुरक्षित नहीं है।बताया गया कि विवाहिता की शादी जहागीराबाद के मौहल्ला लोधान में हुई थी।मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बड़े गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि पांच लाख की मांग नहीं पूरे होने पर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई।परिजनों ने बताया कि शादी करीब 9 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी में करीब नौ लाख खर्च किए थे ,लेकिन ससुराली दहेज लोभी दहेज से संतुष्ट नहीं थे और वे मृतका से पांच लाख की डिमांड कर रहे थे। मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को देर शाम को जहांगीराबाद में मृतका की दूसरी बहन ने सूचना देकर बुलाया, जहाँ कमलेश को ससुराल वालों ने गला घोट कर मार दिया है। सूचना पर मृतका के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मृतका के शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतका के भाई द्वारा दी गई तहरीर में पति, सास ,ससुर समेत नौ लोगों को कमलेश का गला घोटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज किया है।
000000000000000000000000000000
पांच लाख की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की गला दबाकर हत्या