अभियुक्तों से दस लाख की कीमती हरियाणा निर्मित शराब बरामद
बुलन्दशहर(द.ट.)।पहासू पुलिस द्वारा दो शातिर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब दस लाख की कीमती हरियाणा निर्मित शराब की 425पेटी एवं एक कैन्टर गाडी बरामद बरामद करने का दावा किया गया है।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एसपी ग्रामीण हरेन्द्र कुमार के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शिकारपुर धनप्रकाश त्यागी के पर्यवेक्षण में विगत रात्रि थानाध्यक्ष पहासू दिनेश प्रताप सिंह मय पुलिस फोर्स के क्षेत्र में देखरेख शान्ति-व्यवस्था एवं संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चैकिंग में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कैन्टर गाड़ी,जो खुर्जा से पहासू की तरफ आ रही है, जिसमें हरियाणा राज्य से अवैध शराब की तस्करी कर लायी जा रही है।सूचना पर थानाध्यक्ष पहासू मय फोर्स के ग्राम पलडा झाल लिंक रोड़ पर चैकिंग करने लगे कि कुछ समय बाद खुर्जा की तरफ से एक कैन्टर आता दिखायी दिया ,जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो हैल्पर सीट पर बैठा व्यक्ति कैन्टर गाड़ी से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसको पुलिस टीम द्वारा पलडा झाल नहर पटरी से घेरकर पकड़ लिया तथा कैन्टर में बैठे उसके साथी को भी गिरफ्तार की जब कैन्टर गाडी को चैक किया गया तो गाड़ी से करीब दस लाख रूपये की कीमती हरियाणा निर्मित शराब की 425पेटी बरामद हुई।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने नाम-पता रमाशंकर पुत्र नत्थीलाल निवासी लडमदा थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा एवं राजू पुत्र गिर्राज निवासी महुअर थाना अछनेरा जनपद आगरा बताया।
एसपी देहात ने पूछताछ पर बताया कि अभियुक्तों से पकड़ी गयी शराब हरियाणा राज्य की निर्मित है। अभियुक्तगण हरियाणा राज्य से कम कीमत पर शराब की तस्करी कर प्रतिबन्धित राज्यों, जनपदांे मे पिछले काफी समय से आसपास क्षेत्रो में सप्लाई कर आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे थे। बरामद कैन्टर पर अंकित रजिस्टेशन नम्बर व चेसिस, इंजन नम्बर को चैक किया गया तो नम्बर अलग अलग फर्जी पाए गये। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना पहासू पर दो मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दिनेश प्रताप सिंह थानाध्यक्ष पहासू, एसआई प्रदीप गौतम, सिपाही ग्यासुद्दीन, सिपाही सुरेन्द्र बैसला, हैड सिपाही प्रमोद शर्मा शामिल रहें।
000000000000000000000000000000