लखावटी अस्पताल मे न मिलने पर परिजनों के उड़े होश
घंटों बाद घायलों को पाली के जंगलों से किया बरामद
औरंगाबाद(मनोज गुप्ता)। औरंगाबाद में एक बार फिर मानवता शर्मसार हुई है। बीती रात कार सवारों ने जहांगीराबाद रोड पर बाइक सवारों को टक्कर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। आरोपी कार सवारों ने जख्मी युवकों को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराने के नाम पर उन्हें अगवा कर मारपीट कर खानपुर क्षेत्र में तड़पता हुआ जंगलों में फेंककर फरार हो गए। घंटांे बाद उनको ढूंढकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।समाचार लिखे जाने तक टक्कर मारने वालों का पता नहीं चल सका।
खानपुर थानांन्तर्गत गांव परवाना निवासी राहुल पुत्र सुरेश एवं लोकेंद्र पुत्र नंदराम एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिये जा रहे थे। औरंगाबाद-जहांगीराबाद मार्ग पर रतनपुर भट्टे के पास रात करीब 9 बजे स्विफ्ट डिजायर कार सवारों ने उनको टक्कर मार दी,जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना पाकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुचे।आरोपी कार सवारों ने घायलों का इलाज कराने का भरोसा दिलाते हुए उनको सीएचसी लखावटी में भर्ती कराने की बात कहकर उनको अपनी कार में डालकर अगवा कर लिया और साथ ले गये।आरोपी जैसे ही खानपुर की ओर लेकर मुड़े तो घायलों ने उनका विरोध किया।इस दौरान कार सवारों ने उनकी पिटाई कर डाली,बाद में कार सवार उनको पाली परतापुर के पास फेंककर फरार हो गए। उधर परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां मरीजो के न मिलने पर हड़कंप मच गया। घंटों बाद परिजनों ने उनको पाली से अपने कब्जे में किया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पहले टक्कर मारी, फिर घायलों को अगवा कर तड़पते जंगलों में फंेका