पंजीयन जागरूकता शिविर का लगाया कैम्प


पंजीकृत व्यापारियों के लिए पेंशन योजना
व्यापारियों को अधिक से अधिक पंजीयन लेने को किया जागरूक



 


 



डिबाई(द.ट.)।नगर के शिला सदन स्थित वाणिज्य कर विभाग,कार्यालय असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर द्वारा जागरूकता शिविर लगाया गया। पंजीयन जागरूकता शिविर में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया गया एंव अधिक से अधिक पंजीयन लेने के लिए जागरूक किया गया।
असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर विभाग अनिल राय ,राज्य कर अधिकारी पंकज एंव अधिवक्ता रितेश शर्मा ने सभी व्यापारियों को अगवत कराया कि सरकार ने पंजीकृत व्यापारियों के लिए पेंशन योजना भी लागू की हुई है, जिसके लाभ के लिए पंजीयन लेना अनिवार्य है।उन्होंने सभी व्यापारियों से कहा कि सभी व्यापारी पंजीयन अपने प्रतिष्ठानों का अधिक से अधिक कराए। इस अवसर पर अनिल गुप्ता , नमन राठी , धीरज वार्ष्णेय दादा आदि लोग उपस्थित रहे।
00000000000000000000000000000