खुर्जा(द.ट.)। गांव खबरा के निकट पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में शुक्रवार को फ्रेंट कॉरीडोर का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया। जानकारी होने पर किसान भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने कार्य का विरोध किया, तो उनकी पुलिस से नोकझौंक हुई। हालांकि पुलिसकर्मियों ने किसानों को समझाकर शांत करा दिया। रेलवे की महत्वाकांक्षी परियोजना डेडीकेडेट फ्रेंट कॉरीडोर के लिए खुर्जा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों की जमीन को अधिग्रहण किया गया है, जिसके उचित मुआवजे समेत कई मांगों को लेकर किसान धरना-प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव खबरा पर भी किसानों ने फ्रेट कारीडोर का निर्माण कार्य रोका हुआ था।
शुक्रवार को एसडीएम ईशा प्रिया, सीओ गोपाल सिंह, खुर्जा कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, थाना खुर्जा देहात प्रभारी सतेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ गांव खबरा पहुंच गए, जहां उन्होंने फ्रेंट कॉरीडोर का कार्य शुरू करवा दिया, जिसकी जानकारी होने पर काफी संख्या में महिला और पुरूष किसान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपनी मांगों के पूरा किए जाने के बिना कार्य नहीं शुरू करने की बात कहीं, जिस पर किसानों की पुलिस-प्रशासन से काफी देर तक नोकझौंक हुई। हालांकि बाद में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया, जिसके बाद शाम तक पुलिस की मौजूदगी में कार्य चलता रहा। उधर कार्य शुरू कराने से किसानों में रोष व्याप्त है।किसान गुपचुप तरीके से आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।
000000000000000000000000
पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में फ्रेंट कॉरीडोर का कार्य प्रारंभ