रामघाट गंगा घाट पर पुनः हुआ कटान


कटान के बाद गांव का गंदा पानी कर रहा गंगा को दूषित
ग्रामीण खुद स्वच्छता अभियान को लगा रहे पलीता
गंगा किनारे पड़ी गन्दगी को देख श्रृद्धालुओं में पनपा आक्रोश,अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं




 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।रामघाट स्थित गंगा में भारी कटान होने के कारण गांव का गंदा पानी गंगा के जल को दूषित कर रहा है। अचानक मौसम का मिजाज बदलने के बाद पहली बरसात से गंगा घाट पर कटान हो गया।इसे लेकर श्रृद्धालुओं में आक्रोश पनप रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
विगत दिवस हुई भारी बारिश के कारण गांव से बारिश का पानी निकलने के कारण रामघाट स्थित गंगा में कटान हो गया, जिसके चलते गांवों की नालियों का गंदा पानी गंगा में जाने से गंगा का स्वच्छ जल दूषित हो रहा है।ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया है, लेकिन किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है, जिसके कारण गंगा घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहीं नहीं शमशान घाट पर जाने के लिए पूरा रास्ता कट गया है और शमशान घाट पर जाने के लिए लोग परेशान है।
गंगा भक्त श्रद्धालु गौरव शर्मा ने बताया कि इस घाट पर ग्रामीणों को काफी परेशानी है,थोड़ी सी बरसात होने पर घाट में बार-बार कटान हो जाता है। कटान होने से कई बार खार बन जाता है ,जब तक घाट के किनारे पर पक्का नाला नहीं बनेगा तथा गंगा घाट के किनारे पर पत्थर नहीं लगाये जाऐंगें, तब तक यह कटान नहीं रुक पायेगा।इस संबंध में सिविल डिफेंस ऑफिसर निधि शर्मा ने बताया कि गंगा घाट पर बार-बार कटान हो जाता है और बार-बार कटान को सही किया जाता है, गंगा घाट पर होने वाले कटान को शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराया जा चुका है ,लेकिन इस समस्या का कोई स्थाई निदान नहीं हुआ है। उससे ग्रामीण जनता तथा घाट पर स्नान करने श्रृद्धालु  बेहद परेशान हैं। उधर गंगा घाट पर एक नजारा और देखने को मिला कि गंगा समिति से जुड़े कुछ लोग खुद गंगा किनारे पशुओं का गोबर आदि डालकर गंगा की स्वच्छता अभियान को आईना दिखा रहे हैं। इसी बीच गंगा किनारे पड़ी गंदगी को जब एक ग्रामीण ने दिखाया तो एक ग्रामीण बिफर पड़ा और आपस में गाली गलौच करने लगे।लोगों का कहना है कि आखिर पवित्र गंगा के जल में ग्रामीण गंदगी डालकर इसे क्यों अपवित्र करना चाहते है,मगर इतना अवश्य है कि यदि यही हाल ग्रामीणों का रहा तो प्रशासनिक कार्यवाही होनी निश्चित है।