विभाग में मचा हड़कम्प
बुलन्दशहर(द.ट.)।विगत दिनों रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर शासन द्वारा संज्ञान लेते हुए जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड मुकेश कुमार को निलंबित करते हुए मुख्यालय से सम्बद किया गया है।शासन द्वारा जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड के विरूद्ध की गयी कार्यवाही से विभागीय अधीनस्थ अधिकारियों में हड़कम्प मचा है।यहां यह बता दें कि होमगार्ड विभाग ऐसा है,जहां पर होमगार्ड की ड्यूटी पैसे लेकर लगाई जाती है और जो होमगार्ड पैसे नहंी देता,उसकी या तो ड्यूटी ही नहीं लगाई जाती या फिर उसे ऐसी जगह भेजा जाता है,जो वहां खुद परेशान हो जाता है।नाम न छापने की शर्त ने 4-5 होमगार्ड ने दर्पण टाइम्स टीम को बताया कि यह रिश्वत खोरी तो विभाग में बहुत समय से चली आ रही थी,मगर जिले पर बैठे अधिकारी ठीक है,अब जिले के अधिकारी ही भ्रष्ट हो गये हैं तो उनके अधीनस्थों ने तो खुलकर बाजी खेली है।