रूपयों के लेनदेन को लेकर दूधिया पर हुये प्राणघातक हमला की रिपोर्ट दर्ज,आरोपी फरार


 


 


 



खुर्जा(द.ट.)।नगर क्षेत्र के जंक्शन मार्ग पर रविवार देर सांय कुछ लोगों द्वारा एक दूधिया पर जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे उपचार हेतु हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर किया गया है। पीडि़त के परिजनों की तहरीर पर जंक्शन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जंक्शन चौकी क्षेत्र के गांव भूतगढी निवासी विकास पुत्र विजयपाल सिंह उर्फ जयपाल सिंह नगर में दूध का कारोबार करता है।रविवार की देर शाम जंक्शन मार्ग स्थित पंचवटी कॉलोनी के निकट कुछ लोगों ने विकास पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। पीडि़त के शोर पर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल विकास को उपचार हेतु नगर के कैलाश अस्पताल पहुंचाया।जहां से उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर किया गया है। वहीं पीडि़त के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी भूपेन व नरेंद्र पुत्रगण सुरेश निवासी भूतगढी व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में जंक्शन चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
00000000000000000000000000000000000