सनहित सरोवर से महा आरती की हुई शुरूआत


 


 



कुरुक्षेत्र (दर्पण टाइम्स)। कुरुक्षेत्र के सनहित सरोवर से महा आरती की शुरुआत की गई यह महा आरती रोजाना संनहित सरोवर पर 5.30 बजे की जाएगी। महा आरती श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत अनूप गिरी जी के सानिध्य में हुई जहां संगीतमय आरती की गई आरती में सम्मिलित हुए सभी लोगों ने आरती का  आनंद  लिया और सभी को विधिवत आरती के बाद श्रद्धालुओं को  प्रशाद वितरित किया गया।
महंत अनूप गिरी ने कहा कि इस महाआरती में शहर भर के लोगों को सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बनना चाहिए और जो लोग इस आरती में शामिल हो जाते है उनके सभी पारिवारिक दोष समाप्त हो जाते है। इस अवसर पर हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रधान पवन शर्मा, पहलवान बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूराम टाया, रमेश गुप्ता, रमेश सुधा, पृथ्वी सिंह, डी एस राणा, सुरेंद्र बारना, विक्रम शर्मा, जितेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा, तिर्थोद्धार सभा के प्रधान पंडित पवन शर्मा , बीजेपी की महिला मोर्चा की महामंत्री एवं कुरुक्षेत्र जिला बीजेपी की महिला अध्यक्ष  प्रोमिला सिंह आदि लोग मौजूद रहे।  
00000000000000000000000000