संचारी रोगों के रोकथाम के लिए जनजागरूकता जरूरी- सीएमओ


छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
बुलन्दशहर(द.ट.)।संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिलेभर के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा अपने क्षेत्र के गांवों में जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। रैलियों में स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। रैली में लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 केएन तिवारी ने कहा कि संचारी रोग अभियान का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को जागरूक करना है।लोगों की जागरूकता से ही संचारी रोगों की रोकथाम संभव है।इसीलिए जगह जगह रैलियां निकाल कर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर लोगों में संचारी व वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए आशा द्वारा क्लोरीनेशन डेमो दिया जा रहा है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र में लोगों को शौच के बाद और भोजन से पूर्व हाथ धोने की जानकारी दी जा रही है। वहीं स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक में ग्राम प्रधान को गांव की नालियों की साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहने को कहा गया है। जागरूकता अभियान के तहत शिक्षक प्रतिदिन एक घंटे स्कूली बच्चों को संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरूक करेंगे।जिला मलेरिया अधिकारी बीके श्रीवास्तव ने बताया जनपद के समस्त प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ने अपने क्षेत्र में करीब दो दर्जन गांवों में संचारी रोग जागरूकता रैलियों का आयोजन कराया। रैली के माध्यम से वेक्टर नियंत्रण, साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जल भराव रोकने, शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
कराई जा रही है फॉगिंग
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया अभियान के तहत मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए फॉगिंग कराई जा रही है। इसके लिए जनपद में करीब आधा दर्जन टीमें लगाई गई हैं।
विभागों का लिया जा रहा है सहयोग
संचारी रोग अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के तमाम विभागों की सामूहिक भागीदारी तय की गई है। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पशु पालन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिचाई विभाग, दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग प्रमुख हैं। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को नोडल बनाकर सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
000000000000000000000000000