मृतक के परिजनों ने लगाया पुलिस पर हत्या का आरोप
शिकारपुर(द.ट.)। बीती रात्रि गांव के जंगल में एक पेड़ से युवक का शव लटका मिला,जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहंुचे,शव को देख परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को थाना पुिलस ने पेड़ पर लटकाया है।युवक का हत्या के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया है।
थाना क्षेत्र के गांव करैना में बीती रात्रि जयकिशन पुत्र श्योराज निवासी करैना का शव एक खेत में पेड़ से लटका मिला। खेत पर कार्य करने पहंुचे किसान ने युवक के शव को पेड़ से लटका देख उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए।जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है।परिजनों ने बताया कि पुलिस गांव में हुए कुछ दिन पहले एक हत्या के मामले में मृतक जयकिशन का नाम प्रकाश में आना बता रही थी, जिसके चलते शिकारपुर पुलिस मृतक के घर लगातार दबिश दे रही थी।विगत दिवस पुलिस दविश देने के लिए घर पर आई थी और मृतक के घर न मिलने पर यह धमकी देकर गई थी कि 24 घंटे के अन्दर एनकाउंटर कर दिया जाएगा। मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस के जाने के बाद जयकिशन का शव एक खेत में पेड़ पर लटका हुआ मिला है।घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस घटना में सम्मिलित आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा ,उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस द्वारा मृतक जयकिशन पुत्र श्योराज निवासी करैना, पर मन्दिर से चोरी, मोटरसाइकिल चोरी के फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए।जयकिशन, बेकसूर होते हुए भी जेल काट कर आया है, इतना ही नहीं ,पुलिस द्वारा मृतक जयकिशन पर गैंगस्टर भी लगा दी।
एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, के आश्वासन पर मृतक के परिजनों ने शव को पुलिस के सौंप दिया और पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम को भेजा है।शव का पोस्टमार्टम होकर गांव करैना आया और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक जयकिशन का अन्तिम संस्कार किया गया। इस पूरे घटना क्रम में पुलिस की कार्यशैली पर सवालियां निशान लगने शुरू हो गए है।घटनाक्रम में परिजनों के अनुसार थाने के एक दरोगा व सिपाही का नाम प्रकाश में आया है। मृतक के परिजनों ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से करते हुये न्याय की गुहार लगाई है।बता दें कि यहां मामला पुलिस से जुड़ा है और थाने का एक दरोगा व एक सिपाही के इस घटनाक्रम में पूरी तरह से संलिप्त है।इस संबंध में जब पुलिस के आला अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही तो इस मामले में विभाग के आलाधिकारियों ने कुछ बताने से साफ इंकार कर दिया।