सेंट्रो कार एवं दो बाइकों की भिड़ंत में पांच लोग घायल एक गंभीर ,गंभीर घायल को किया रेफर


 


 


सेंट्रो कार चालक कार सहित मौके से फरार
बुलन्दशहर(द.ट.)।बदायूं-बुलन्दशहर हाइवे स्थित गांव मुमरेजपुर के पास दो बाइक एवं सेंट्रो कार में हुयी जोरदार भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गये, जबकि एक की हालत गंभीर बनी है, जिसे सीएचसी डिबाई से हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर किया गया है।
बता दें कि गुरूवार को थाना अहमदगढ़ अन्तर्गत गांव मुमरेजपुर के निकट दो बाइकोें एवं एक सेंट्रो कार की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गयी,जिसमें बाइक सवार विनय पुत्र हीरालाल ,राजकुमार पुत्र राजेन्द्र निवासीगण गांव खुदादिया थाना अहमदगढ़ ,मुनेश पुत्र महाराज सिंह निवासी गांव नाहरी ,हेमलता पत्नी अशोक निवासी गांव गंगावास थाना अहमदगढ़ ,भूपेंद्र पुत्र श्रीनिवास निवासी कस्बा अहार तहसील अनूपशहर गंभीर घायल है,जिनमें से घायल विनय की गंभीर हालत को देखते हुये चिकित्सक ने हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर कर दिया।ग्रामीणों ने बताया है कि पहले एक बाइक ,कार से टकराई ,फिर दूसरी बाइक उस बाइक से तेजगति में टकराई और कार चालक  दोनों बाइकों को दुर्घटनाग्रस्त कर मौके से फरार हो गया। घायलो को 112 नंबर की मदद से सीएचसी डिबाई पहुँचाया गया, जहां से एक को गंभीर हातल में हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर किया गया हैै।
0000000000000000000000000000