शादी समारोह से घर लौट रहे पिता-बेटी व भतीजे की हुई दर्दनाक मौत


एक ही परिवार में हुई तीन मौतों पर मचा कोहराम
बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से लौट रहे थे तीनों लोग
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों में मारी जोरदार टक्कर
सूचना पर पुलिस व ऐम्बुलेंस नहीं पहंुची घंटों तक, लोगों में आक्रोश




 



बुलन्दशहर(द.ट.)।गुरूवार को कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी बाइक सवारों एवं स्विफ्ट कार की भीषण भिड़ंत में पिता-पुत्री व भतीजे की मौेके पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद कार चालक मौके से फरार  हो गया।पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनो को दी तो दर्दनाक घटना को सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पीएम को भेजा और मामले की तहरीर लेकर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी को तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत गांव जटपुरा निवासी वचन सिंह अपने परिवार के साथ गांव में रहते थे।बुधवार को वचन सिंह अपनी बेटी पूजा (20) व भतीजे जीतू (16 वर्ष) बाइक पर सवार होकर बुलन्दशहर के एक मैरिज होम में अपने परिचित की शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे।तीनों शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात अपने घर लौट रहे थे।वचन सिंह बाइक लेकर गांव मिर्जापुर के पास ही पहुंचे थे कि इसी दौरान तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने वचन सिंह की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतकों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार की तलाश में जुट गई है।
सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंची पुलिस और ऐम्बुलेंस
मृतकों के परिजन रवि का आरोप है कि दुर्घटना के बाद फोन करने पर काफी देर तक भी न तो पुलिस मौके पर पहुंची और न ही एम्बुलेंस।अगर ऐम्बुलेंस समय से पहुंच जाती तो शायद तीनों लोगों की जान बच सकती थी।वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत से पूरे गांव मे गम का माहौल है,जिससे सन्नाटा पसरा है।
एसपी अपराध शिवराम यादव कहिन- इस संबंध में कोतवाली देहात में एक तहरीर प्राप्त हुई है,जिसमें वर्णन था कि तीन लोग बाइक से अपने घर जा रहे थे, एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे तीनों की मौत हो गयी।उनका पंचायतनामा भरकर पीएम की कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत कर अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
0000000000000000000000000000