शबाना की मौत के बाद हादसे में मरने वालो की संख्या हुई आठ


मिट्ठेपुर में गमगीन माहौल, पति के बाद पत्नी ने भी दम तोड़ा
ग्रेनो-इस्टर्न पैरीपेरल पर विगत दिवस हुआ था भीषण सड़क हादसा
गुलावठी (द.ट.)। ग्रेनो ईस्टर्न पैरीफेरल पर विगत दिवस हुए हादसे में घायल शिक्षामित्र की पत्नी की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गयी, जिसके बाद अब हादसे में मरने वालों की संख्या आठ हो गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मिट्ठेपुर निवासी जान मौहम्म्द की पुत्रवधु शबाना बेगम पत्नी मौ0 आसिम की देर रात नोएडा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। शबाना का शव दोपहर बाद गांव पहुंचा और गमगीन माहौल में गांव के ही कब्रिस्तान में दफन किया गया। रविवार की रात को जान मौहम्म्द व उसके भाई का परिवार बल्लभगढ में एक समारोह में शिरकत कर इको कार से गांव लौट रहे थे कि रास्ते में ईस्टर्न पेरिफेरल पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए हादसे में शमशीरा (55) पत्नी इकरामुद्दीन, शिक्षामित्र मौ0 आसिम मेवाती (40) पुत्र जान मौहम्मद, सुमायला(13), रिहाना(18) व रिफा पुत्री यासीन निवासी मिट्ठेपुर, फरजाना उर्फ भूरी (26) निवासी मेरठ एवं कार चालक शाकिर (20) पुत्र मौ0 जाकिर निवासी गुलावठी सहित सात लोगों की मौत हो गई थी,जबकि परिवार के ही छः सदस्य घायल हो गए थे।फहीमुद्दीन मेवाती ने बताया कि शबाना की मौत के बाद मृतको की संख्या अब आठ हो गयी है। शबाना की पुत्री सिदरा की हालत अभी गंभीर बनी है,जिसका नोएडा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतका शबाना अपने पीछे फरहान व रिहान व सिदरा को छोड गयी है।