शट डाउन देते समय एसएसओ झुलसा
औरंगाबाद(द.ट.)।खानपुर थाना क्षेत्र के गांव जड़ौल स्थित बिजलीघर पर सोमवार सुबह शट डाउन देते वक्त विद्युत करंट से एसएसओ गंभीर रूप से झुलस गया।सूचना पर पहंुची पुलिस ने एसएसओ को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।आरोप है कि मशीनों की रिपेयरिंग न होने के कारण हादसा हुआ है। एसडीओ के रवैये से ग्रामीणों में गुस्सा है।
बता दें कि खानपुर थाना क्षेत्र के गांव भोपुर निवासी रिटायर्ड फौजी सतीश चंद जड़ौल बिजलीघर पर एसएसओ के पद पर संविदाकर्मी के रूप में तैनात है। सुबह करीब 6 बजे जड़ौल गांव का एक किसान बिजलीघर पर पहुंचा और एसएसओ से शट डाउन मांगा। जैसे ही एसएसओ ने शट डाउन दिया कि एक साथ जर्जर हालत में रखी मशीन से आग का गोला बनकर एसएसओ सतीश के मुंह और हाथ पर जा लगा। सतीश की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मोके पर पहुचे ओर उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल लेकर पहंुचे।सूचना पर जड़ौल ग्राम प्रधान इरफान अली भी अस्पताल पहंुचे। ग्राम प्रधान ने जेई को मामले की जानकारी देनी चाही तो उसका मोबाइल बंद मिला, बाद में एसडीओ को जानकारी दी। आरोप है कि एसडीओ ने उल्टा एसएसओ की लापरवाही बता डाली, जिस कारण एसडीओ के इस रवैये से बिजलीकर्मियों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों ने पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि मशीनों की मरम्मत के लिये मिलने वाली धनराशि को बंदरबाट कर दिया जाता है। जिस कारण मशीनें जर्जर हालत में है और इस तरह के हादसे हो रहे हैं।