स्वच्छ भारत अभियान को ग्रामीण गंदगी फैलाकर उड़ा रहे खुलेआम धज्जियां


डिबाई (द.ट.)।गांव में सड़क किनारे ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कूड़ा करकट डालकर स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है,ं जिससे लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी बेखबर हैं।दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क के किनारे पड़ी गंदगी को हटवाने की प्रशासन से मांग की है।
डिबाई तहसील के अलीगढ़-रामघाट मार्ग पर ग्राम जरगवां में अंबेडकर की प्रतिमा से करीब 300 मीटर की दूरी पर वीरेंद्र सिंह यादव के मकान के सामने ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से सड़क के किनारे पर घूरे आदि गंदगी को डालकर खुलेआम स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई है।सड़क किनारे तक गंदगी फैलाई जाने पर स्कूल के बच्चे तथा राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है ,लेकिन अभी तक सड़क किनारे पड़ी गंदी को नहीं हटवाया गया है।यहीं नहीं बल्कि कुछ लोग इन घूरों में आग भी लगा देते हैं,जिसके कारण प्रदूषण फैलता है। अगर सड़क के किनारों पर पड़े गंदगी के ढेरों को नहीं हटाया गया तो कोई बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है।लोक निर्माण विभाग के बारहमासी कर्मचारियों को सड़क किनारे पड़ी गंदगी को हटाए जाने को लगाया गया है,लेकिन सड़क किनारे एक मीटर की पट्टी होती है,जिस पर यात्री पैदल चलते हैं ,लेकिन उस एक मीटर पट्टी पर ग्रामीणों ने घूरे आदि गंदगी को डालकर खुलेआम अवैध रूप से कब्जा कर स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई हैं। इस दृश्य को देखकर ऐसा लगता है बारहमासी कर्मचारी ग्राम जरगवां में महीनों से नहीं आए हैं।ग्रामीणों ने सड़क किनारे पड़ी गंदगी हटाने तथा सड़क किनारों पर गंदगी डालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
0000000000000000000000000000