खुर्जा(द.ट.)।मंगलवार को एकेपी पीजी कालेज में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में छात्राओं के हीमोग्लोबिन जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरपा की चिकित्सकीय टीम ने छात्राओं के हीमोग्लोबीन की जांच की और छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। शिविर में कुल 150 छात्राओं के रक्त का परीक्षण किया गया।
शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 शशिप्रभा त्यागी एवं धरपा स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा0 ललित ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर प्राचार्या ने छात्राओं को पौष्टिक भोजन करने की सलाह के साथ उचित अहार उचित विहार का मंत्र दिया। डा0 ललित ने छात्राओं को कम से कम प्रत्येक माह अपने हीमोग्लोबिन की जांच कराने की बात कही। उन्होनंे कहा कि यदि हमें अपने रक्त में कोई कमी नजर आती है तो चिकित्सकीय सलाह लेकर उसी कमी को समय रहते पूरा किया जा सकता है। शिविर में कुल 150 छात्राओं के रक्त की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल डा0 प्रिया गौड़, दीपेश भाटी, करूणेश आर्य ने की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एकता चौहान ने बताया कि शिविर में छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच करने के साथ ही उन्हें आयरन की गोलियां भी वितरित की गयीं, साथ ही छात्राओं को चुकंदर, अनार, गाजर, राजमा, पालक सहित दूध का पर्याप्त मात्रा में सेवन करने की सलाह दी गई। इस मौके पर डा0 अनीता गर्ग, डा0 सुषमा गौतम, नीलू सिंह, डा0 बीना माथुर, डा0 राधिका देवी, डा0 रेखा चौधरी, डा0 कल्पना माहेश्वरी, शर्मिष्ठा, डा0 गीता सिंह, रेखा कुमारी, डा0 निधि, नूतन बझे, प्रवेश, रेनू, सुनीता शर्मा आदि मौजूद मौजूद रहीं।