पुलिस ने शव कब्जे में कर पीएम को भेजा
छतारी(द.ट.)।मंगलवार शाम को त्यौरबुजुर्ग मार्ग पर ट्रैक्टर से कुचलकर घर लौट रहे साइकिल सवार छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
छतारी थाना क्षेत्र के गांव त्यौर बुजुर्ग निवासी धर्मेश (12) पुत्र राजवीर मंगलवार शाम छतारी से ट्यूशन पढ़ने के बाद साइकिल से वापस घर लौट रहा था।जब वह गांव के मार्ग पर मुड़ने लगा तभी ट्रैक्टर ने छात्र को टक्कर मारकर उसे कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की जानकारी होने पर मृतक के परिजन और सैकड़ों लोग मौके पर एकत्र हो गए और मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को किसी तरह से समझा-बुझाकर शांत कराया और छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस फरार हुए आरोपित चालक की तलाश में जुटी है।उधर घटना के बाद परिजन बेहाल है। परिजनो ने बताया कि धर्मेश घर का इकलौता चिराग था। इसके अलावा उसके परिवार में दो बहनें राधिका और गुनगुन हैं। अपने भाई की मौत के बाद दोनों बहनों की आंखों से आंसू नहीं रूक रहे हैं।उधर सिलाई का कार्य करने वाले पिता और माता भी घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने के बाद गुमसुम हो गए हैं। मामले में छतारी थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
00000000000000000000000000000