मरीजों की लगती है लंबी-लंबी लाईने, स्टॅाफ कर्मचारी बातों में रहते है मशगूल
मरीजों को दवाई लेने के लिए करना पड़ता है लंबा इंतजार
तरावड़ी(द.ट.)।सामुदायिक स्वास्थय केंद्र तरावड़ी के स्टाफ कर्मचारियों की मनमर्जी से मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। स्टाफ कर्मचारियों के न तो कोई आने का समय है और न ही जाने का। यह कर्मचारी अपनी मर्जी से अस्पताल में पहुंचते हैं और अपनी मर्जी से चले जाते है। जिसके कारण मरीजों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार मरीज लक्ष्मी देवी, रामफली, फूल्लो, नरसिंह, सोनू, पुष्पा, राहुल, इंद्र व जसप्रीत समेत अन्य मरीजों ने बताया कि तरावड़ी के सरकारी अस्प्ताल में चिकित्सकों व स्टाफ कर्मचारी के देरी से पहुंचने पर मरीजों की काफी लंबी-लंबी लाईनें लग जाती है। दवाई मिलने वाला स्टोर भी देरी से खुलता है, जिसके कारण समय पर दवाई नहीं मिल पाती। जब चिकित्सक से बीमारी की जांच करवाई जाती है तो पर्ची पर दवाई लिख दी जाती है, लेकिन दवाई लेने के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि दवा देने वाले स्टाफ कर्मचारी इधर-उधर जाकर बातों में मशगूल रहते हैं।
इधर, डोडवा से दवा लेने पहुंची एक महिला ने बताया कि पहले तो उसे स्टोर से दवाई काफी देर बाद लाईन में इंतजार करने के बाद मिली, लेकिन जब वह लाईन में से हटकर दवा कैसे और कितनी बार खानी है, इसके बारे में पूछने के लिए गई तो उसे यह कहकर कि यह हमारा काम नहीं है, इंकार कर दिया। इसके बाद फिर से उसे लाईन में आने के बारे में कहा। जिसके बाद महिला को फिर से काफी इंतजार करना पड़ा। मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से गुहार लगाई है कि ऐसे लापरवाह स्टाफ कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।