एसएसपी ने रिश्वत के आरोप में किया लाइन हाजिर
तत्कालीन कोतवाल ने एक नेता के भाई को हिरासत में लिया था
मामले की कराई जा रही है विभागीय जांच, मचा हड़कम्प
बुलन्दशहर(द.ट.)।जिले के एक तत्कालीन निरीक्षक पर एक नेता से रिश्वत लेने का आरोप लगा है।शिकायत के बाद एसएसपी ने निरीक्षक को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी है।बताया गया कि इससे पहले भी जनपद के एक दरोगा का रुपये लेते वीडियो वायरल हुआ था। एसएसपी ने उस दरोगा को निलम्बित किया था।
जिले के औरंगाबाद के तत्कालीन थाना प्रभारी पर 25हजार रूपये की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि अक्टूबर में औरंगाबाद निरीक्षक अवधेश कुमार त्रिपाठी ने पांच बाइक चोरों को दबोचा था। उनसे एक बुलेट बाइक बरामद हुई थी।आरोप है कि निरीक्षक ने भारतीय किसान यूनियन के नगराध्यक्ष सुनील लोधी के भाई अनुज को भी उठाया था।निरीक्षक पर आरोप लगा कि उन्होंने अनुज को छोड़ने के नाम पर 25 हजार रुपये लिए थे।वह अब और पैसे मांग रहा है।इसको लेकर औरंगाबाद के भाकियू कार्यकर्ताओं ने एसएसपी दफ्तर का घेराव भी किया था।जिस पर एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लिया और औरंगाबाद के आरोपी निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
एसएसपी संतोष कुमार का कहना है कि एक युवक ने ऑफिस में आकर औरंगाबाद इंस्पेक्टर की रिश्वत लेने की शिकायत की थी। इसकी उन्होंने एसपी ग्रामीण से जांच कराई गई थी।आरोपी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया था। उसके खिलाफ ज्यादा सबूत नहीं होने के कारण उन पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।फिलहाल विभागीय जांच कराई जा रही है।
00000000000000000000000000000
तत्कालीन कोतवाल पर लगा 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप