तेज रफ्तार कार का भीषण कहर,एक की मौत ,एक गम्भीर घायल


गम्भीर रूप से घायल युवक भी लड़ रहा जिंदगी की लडाई
टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे जा पलटी



 


 



धौलाना(दर्पण टाइम्स)। तेज रफ्तार कार का कहर शनिवार को धौलाना पिलखुआ मार्ग पर देखने को मिला।जंहा एक तेज रफ्तार अनियन्त्रित कार ने बाइक सवार युवको को जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद कार गहरे गड्ढे में जा पलटी। बाइक सवारों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को धौलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सको ने उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर कर दिया।
धौलाना थानेदार विशाल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सचिन चौहान पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम दतेडी थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, व बीरपाल पुत्र गोपाल निवासी छोटी गुलावठी नोएडा दोना पिलखुआ क्षेत्र की खेड़ा स्थित सालासर कम्पनी में कार्यरत है। शनिवार दोपहर दोनो समाना गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक द्वारा वापस खेड़ा लौट रहे थे। जैसे ही दोनों पिलखुआ मार्ग पर कंदोला रजवाहे के निकट पहुंचें तो पिलखुआ की तरफ से आ रही एक अनियन्त्रित तेज रफतार कार ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड गये व कार सडक किनारे गड्ढे में जाकर पलट गयी। टक्कर से सचिन चौहान (25) की मौके पर ही मौत हो गईं एवं बीरपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच कार सवार कार को छोडकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया।वहीं बीरपाल को धौलाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जंहा उसकी गम्भीर हालत देखते हुए चिकित्सकांे ने उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर कर दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।
000000000000000000000000000