थाना अहमदगढ़ के निकट अचेत अवस्था में मिला एक युवक ,इलाज के दौरान मौत


अज्ञात मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी पुलिस



 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।अहमदगढ थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर अचेत अवस्था में अज्ञात युवक मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।घटना की सूचना पर मौके पर पहंुची पुिलस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 8 बजे सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने उक्त युवक को कब्जे में लेकर सीएचसी शिकारपुर में भर्ती कराया ,लेकिन युवक की गंभीर हालत को देखते हुये उसे हायर मेडिकल सेंटर के लिये रेफर कर दिया, जहाँ अज्ञात ने दम तोड़ दिया।थाना पुलिस ने बताया कि किसी राहगीर द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि मेरठ-बदायूं हाईवे पर गांव ममरेजपुर के पास कोई अज्ञात युवक अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है ,सूचना पर पहंुची पुलिस ने अज्ञात को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया।फिलहाल पुलिस अज्ञात मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी होने का दावा कर रही है।
000000000000000000000000000