थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र से एनबीडब्ल्यू एवं वांछितों को पकड़ा


बुलन्दशहर(द.ट.)।जनपद में थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में छठॅ व वांछितों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाकर धर पकड़ की कार्यवाही की गयी।
विगत रात्रि जनपद में एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एवं एसपी सिटी व देहात के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में वांछित चल रहे वांछितों व छठॅ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वाछिंत अभियुक्तांे की तलाशी, गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में वांछित, छठॅ अभियुक्तांे की तलाशी की गयी, जिसमें जनपद में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 13छठॅ व 30 वांछित अभियुक्त अर्थात कुल 43 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है। अग्रिम कार्यवाही करते अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
000000000000000000000000000000000