थाना प्रभारियों ने कुल 519 वाहन चालान, एक वाहन सीज एंव 162100रूपये का शमन शुल्क वसूला


 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।एसएसपी के आदेश पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध थाना प्रभारियों ने जनपद में अपने अपने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर कुल 519 वाहनों का चालान व एक वाहन सीज कर कुल 162100रूपये का शमन शुल्क वसूला।
दिनांक 28.11.19 को एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत जनपद में समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी यातायात द्वारा यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम मे जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के अन्तर्गत 519 वाहनों का चालान, 01 वाहन सीज एवं 1,62,100 रूपये का शमन शुल्क वसूला गया।
000000000000000000000000000