थाना प्रभारियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 84 अभियुक्त पकड़े


बुलन्दशहर(द.ट.)।जनपद में थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में छठॅ व वांछितों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी।
विगत रात्रि में जनपद में एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर व एसपी सिटी व देहात के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में वांछित चल रहे वांछित छठॅ की गिरफ्तारी हेतु टीम बनाकर विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वांछित अभियुक्तों की तलाशी, गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद में वांछित, छठॅ अभियुक्तों की तलाशी की गयी, जिसमें जनपद में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 28 छठॅ व 56 वांछित 'अर्थात कुल-84 अभियुक्त' गिरफ्तार किये गये है। अग्रिम कार्यवाही करते हुये अभियुक्तांे को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।