ट्रेड फेयर के समापन पर मीडिया लॉज में आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के पत्रकार सम्मानित


 


 


 


 



दर्पण टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली। 14 दिनों के ट्रेड फेयर में आरजेएस दिल्ली के आईटीपीओ ट्रेड फेयर 2019 न्यूज कवर करने वाले देश के आरजेएस पॉजिटिव मीडिया पत्रकारों को मीडिया लांज में आरजेएस का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 14नवंबर से चल रहे ट्रेड फेयर के समापन पर 27नवंबर को आरजेएस की 114वीं सकारात्मक श्रृंखला बैठक का आयोजन आईटीपीओ पीआर सेक्शन के सहयोग से सोमेन कोले ,सचिव टीजेएपीएस केबीएसके ने आरजेएस संयोजक उदय कुमार मन्ना की अध्यक्षता में ट्रेड फेयर मीडिया लांज में आयोजित किया।इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गेनाइजेशन अर्थात आईटीपीओ द्वारा दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2019 में सकारात्मक पत्रकारिता के लिए समर्पित टीम आरजेएस पॉजिटिव मीडिया का अभिन्न अंग बन न्यूज कवरेज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मीडिया कर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।आईटीपीओ के प्रबंधक पीआर संजय वशिष्ठ और आईटीपीओ ट्रेड फेयर मीडिया लांज के इंचार्ज अजय आहूजा और वरिष्ठ पत्रकारों और आरजेएस फैमिली की उपस्थिति में की गई।
बैठक में व्यापार के प्रोत्साहन में सकारात्मक पत्रकारिता का योगदान विषय पर परिचर्चा भी आयोजित की गई।इसमें राज्यसभा टीवी में संसदीय मामलों के प्रमुख अरविंद कुमार सिंह और वर्किंग जर्नलिस्टस ऑफ इंडिया के महासचिव और मदरलैंड वॉयस समाचार पत्र, रेडियो, यूट्यूब चैनल के प्रबंध संपादक ने बैठक को ऑनलाइन संबोधित किया और टीम आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के कार्य की सराहना की।इन्होंने अपनी  ओजस्वी भाषा में बैठक में उपस्थित पत्रकारों को प्रभावित किया। आरजेएस फैमिली से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी विनोद बंसल, एडवोकेट अनिता गुप्ता, एडवोकेट ध्रुव कुमार आदि ने संबोधित किया।देश के अन्य मीडिया कर्मियों प्रखर वार्ष्णेय, संजीव चौहान, आकाश श्रीवास्तव,ब्रह्मानंद झा आदि को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया ,वहीं अजय शर्मा, बिहार के मीडिया कर्मी अमरेंद्र मिश्रा और कुणाल सिंह ,दिल्ली एनसीआर के प्रांजल श्रीवास्तव और अजमिल विशारद को अगली आरजेएस की बैठक में सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान करने की घोषणा हुई।आरजेएस, राम-जानकी संस्थान के आगामी 19जनवरी, 2019 को आरजेएस राष्ट्र प्रथम वंदेमातरम पार्ट 3 राष्ट्रीय कार्यक्रम नई दिल्ली में करने की जानकारी दी गई।
00000000000000000000000000000