ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, बचाने को दोस्त ने भी लगाई छलांग


गंभीर हालत में मृतक के दोस्त को अस्पताल में कराया भर्ती
नेपाल स्थित अपने घर से नौकरी के लिए तीन दोस्त जा रहे थे पंजाब
खुर्जा(द.ट.)।गोमती एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।वहीं ट्रेन से गिरता देखकर दूसरे दोस्त ने उसे बचाने के लिए छलांग लगा दी। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नेपाल के युद्धनगर निवासी अजय श्रेष्ठ (23) अपने दोस्त रामबहादुर और आकाश फास्टफूड बनाने का काम करते हैं। इसके लिए वह पंजाब जाने के लिए गोमती एक्सप्रेस द्वारा लखनऊ से दिल्ली आ रहे थे। कि तीनों दोस्त ट्रेन के दरवाजे पर खड़े थे। अरनिया क्षेत्र के गांव कमालपुर के पास पैर फिसलने से अचानक अजय श्रेष्ठ ट्रेन से गिर पड़ा। उसे गिरता देख बचाने के लिए दूसरे दोस्त रामबहादुर ने ट्रेन से छलांग लगा दी।हादसे में अजय श्रेष्ठ की तो मौके पर ही मौत हो गई।जबकि रामबहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल रामबहादुर को अस्पताल भेजा। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर तीसरा दोस्त आकाश भी आ गया।