बुलन्दशहर/गुलावठी(द.ट.)।युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है।किसानों से वायदे तो बड़े-बड़े किये गये, लेकिन आज वो अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि गन्ना किसानों का 14 दिन के अंदर भुगतान किया जायेगा और समय से गन्ना मिलों को चालू कर किसानों का गन्ना समय से उठाया जाएगा ,लेकिन ये सब वायदे आज हवा-हवाई होते नजर आ रहे है।
हालात यह हो चले है कि आने वाले दिनों में गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर बहस और तेज होगी। जैसे गन्ना किसानों के बकाया को लेकर राज्य सरकार और गन्ना किसान अलग-अलग दावे करते है। प्रदेश के किसानों का दावा है कि यूपी में गन्ना किसानों का 37 प्रतिशत अभी तक बकाया है। यह रकम निजी क्षेत्र की चीनी मिलों मे 9179 करोड़, सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों पर 1176 करोड़ एवं निगम में 29 करोड़ रुपए के करीब है। धान की फसल पर तय एमएसपी 1800 रुपए की बजाय किसानों को 200 से लेकर 600 रुपए कम मिली।इससे किसानों को खरीफ की फसल में 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। योगी सरकार आने के बाद बिजली की दरों में दो बार हुई बेहताशा वृद्धि से किसानों की कमर तोड़ने का पुरजोर प्रयास किया गया है।
00000000000000000000000000
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का 37प्रतिशत बकाया - दीपक शर्मा