सोना-चांदी जैसी धातुओं पर वायदा व्यापार की आड़ में एमसीएक्स को लगाया जा रहा लाखों का चूना
जहांगीराबाद निवासी एक युवक ने की नगर के व्यापारी के साथ ठगी
जहांगीराबाद(दर्पण टाइम्स)। नगर में इन दिनों वायदा व्यापार का कारोबार जोरों पर है। वायदा व्यापार के जरिये लोगों को सोने-चांदी जैसी धातुओं पर सट्टा लगाकर जहाँ भोले-भाले लोगों को जमकर बेवकूफ बनाया जा रहा है,वहीं एमसीएक्स को भी प्रत्येक माह लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।एमसीएक्स के जरिये चूना लगाने का ऐसा ही एक मामला नगर के एक व्यापारी के साथ घटित हुआ है। एमसीएक्स के जरिये वायदा व्यापार की आड़ में नगर निवासी एक युवक ने अपने एक साथी की मदद से नगर निवासी एक व्यापारी को लाखों रुपए की चपत लगा दी। इतना ही नहीं, पीडि़त व्यापारी से लाखों रुपए ऐंठने के बाद भी वायदा व्यापार करवाने वाले नटवरलाल ने पीडि़त व्यापारी पर कई लाख रुपए और बाकी निकाल दिए, साथ ही नगर के अन्य युवक भी इन वायदा व्यापार की आड़ में गोरखधन्धा करने वाले युवकों के गिरोह के जाल में फंसकर रह गए हैं। बड़ी ही सफाई से वायदा व्यापार के जरिये ये नटवरलाल कब आपकी जेब पर डाका डाल जाए और आपको पता भी न चले।
पीडि़त व्यापारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वायदा व्यापार के जरिये व्यापार करने में एक निश्चित शुल्क एमसीएक्स( मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड) को जाता है। सारा व्यापार ऑनलाइन एमसीएक्स की साइट पर ही रजिस्टर्ड किया जाता है, लेकिन एमसीएक्स की आड़ में गोरखधंधा चला रहा नगर के मौहल्ला पाठक निवासी नटवरलाल आकाश पहाड़ी फोन पर ही वायदा व्यापार बुक कर उसे ऑनलाइन न कर उसके लाभ से खुद की जेब भरने में लगा हुआ है। इसी मकड़जाल में एमसीएक्स के खिलाड़ी युवक आकाश ने अपने एक साथी अंकुर अग्रवाल के साथ मिलकर पीडि़त व्यापारी से भी छः लाख रुपए लेने के बावजूद भी लाखों रुपए का बकाया और निकाल दिया है। लाखों रुपए गंवाकर व्यापारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। जहाँ इस कार्य से भोले-भाले लोगों को नुकसान हो रहा है, वहीं एमसीएक्स को भी इससे प्रत्येक माह लाखों रुपए की चपत लग रही है। पीडि़त युवक द्वारा मामले को कोतवाली प्रभारी के संज्ञान में भी डाल दिया गया है। इसके अलावा पीडि़त व्यापारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके द्वारा एमसीएक्स में भी शिकायत की जा रही है।
उधर वायदा व्यापार में बुलन्दशहर नगर के भी सैकड़ों लोग लगे है,जिनकी व्यापारियों को चपत लगाने की आयेदिन शिकायतें मिलती है,मगर उन शिकायतों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, इसलिये लुटे पिटे लोग कुछ तो इस डर से शिकायत नहंी करते ही वे स्वयं भी इस धंधे में लिप्त है तो शिकायत कैसे और किसके पास करें और कुछ लोग शिकायत करते भी है तो उन्हें उल्टा यह कहकर टरका दिया जाता है कि इसमें आप भी इतने ही दोष के भागीदार है,जितना दूसरा व्यक्ति,इसके बाद शिकायत ठंडे बस्ते में पड़ जाती है।
वायदा व्यापार की आड़ में चल रहा अवैध दलाली का धंधा