विधायक एवं सांसद बनाने में कार्यकर्ताओं की रहती है अहम भूमिका-पवन गोयल
नगर में बैठक आयोजित कर संगठन मंत्री ने किया संबोधित
डिबाई(द.ट.)।नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रोड स्थित भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विकास वार्ष्णेय के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चंद्रपाल सिंह राजघाट वालों द्वारा की गई।बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन गोयल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में अगर कोई रूठा हुआ है तो मैं उसके घर पर चल कर समझाने के लिए साथ चलूंगा और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखने में मंडल अध्यक्ष अपनी पूरी भूमिका निभाए। कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक व सांसद आदि को चुना जाता है, क्योंकि कार्यकर्ता की मेहनत से अधिक वोटों की प्राप्ति होती है और प्रत्याशियों को जिताने में कार्यकर्ता की अहम भूमिका होती है।उन्होंने मंडल अध्यक्ष को जल्द ही कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश दिए और पुराने रह चुके कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने और साथ रहने को कहा गया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक ऐसी सरकार है, जिसने जो वादे किए ,वह निभायें ,कश्मीर में धारा 370 हटाना और राम मंदिर के निर्माण को मंजूरी दिलाई। इस सरकार में सबका साथ-सबका विकास का नारा कायम रखा और सभी के विकास के लिए तरह तरह की योजनाओं को चलाकर जनता तक लाभ देने का कार्य किया।
उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने जनता के लिए इतना करने की तो बात दूर रही, सोचा भी नहीं, जो भाजपा सरकार ने कर दिखाया। आवास योजना चलाकर गरीबों के मकान बनवाए। मुद्रा लोन चलाकर व्यापारियों को व्यापार करने के लिए धन दिया। आयुष्मान योजना चलाकर शरीर में होने वाली तमाम बीमारियों के इलाज के लिए मुक्त इलाज कराया और तरह-तरह की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया। मंडलाध्यक्ष ने पवन गोयल का भव्य स्वागत किया। मंडल अध्यक्ष विकास वार्ष्णेय ने कहा कि जो भाजपा सरकार द्वारा आज मुझे डिबाई नगर का मंडल अध्यक्ष चुनकर मुझे कार्य करने के लिए चुना गया है। मैं इस पद की गरिमा बनाते हुए खरा उतरूंगा।इस अवसर पर पति प्रधान ओमवीर सिंह राजघाट ,रूपकिशोर भोला ,अजय लोधी , बबलेश मोहन जूता बाले , भू प्रकाश बजाज , डॉ.सुबोध कुमार , रूपकिशोर वार्ष्णेय , वीरपाल सिंह ,संदीप गुरु ,अंकित राठी ,वीरेंद्र वार्ष्णेय ,मिलन वार्ष्णेय ,गोपाल बाबू ,विजय कबाड़ी ,सचिन अग्रवाल ,निशांत मोबाइल आदि रहे।
000000000000000000000000000