विद्युत विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से विद्युत चोरों में मचा हडकंप


 


 


 



खुर्जा(द.ट.)।विद्युत विभाग ने इस बार बकायेदारों व विद्युत चोरों के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ रखा है, जिसको लेकर बकायेदारों व विद्युत चोरों में हड़कंप मचा हुआ है।मंगलवार को भी विद्युत अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के साथ बकायेदारों व विद्युत चोरों पर शिकंजा कसने हेतु आबदा नगर, बौरोली रोड, ख्वेशज्ञान, सलमाहाकान, पंजाबियान में प्रातः से ही ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान चलाया गया।
इस संबंध में एक्सईएन महेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि चैकिंग अभियान के तहत एलएमवी-1 में 50, एमएमवी-6 में 2, धारा-135 में कुल 52 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं पूर्व में बकाये में काटे गए कनैक्शनों को चैक किया गया जो बिना भुगतान किए ही संयोजन चला रहे थे। उनके खिलाफ धारा-138बी में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं नगर स्थित एक मौहल्ले में चैकिंग के दौरान बिल्लू चौधरी को तीसरी बार विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिसके खिलाफ बुलंदशहर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। चैकिंग अभियान में एक्शियन महेश उपाध्याय के अलावा, उपखंड अधिकारी प्रथम खुर्जा, अवर अभियंता रामानंद सागर, जयप्रकाश, जनार्दन यादव, रमाशंकर के अलावा पुलिस एवं पीआरडी के जवान मौजूद रहे।