युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जाँच में जुटी


 


 


 



डिबाई(द.ट.)।ग्राम रतनपुर में 25वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।सूचना मिलने पर स्थानीय पुिलस मौके पर पहंुची और शव को कब्जे में कर पीएम को भेजा तथा मामले की तहरीर लेकर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।
मृतक जयदेव की मां का कहना है कि मेरे बेटे को उसकी सुसराल वालों ने मारा है, क्योंकि बेटे जयदेव के ससुर राम अवतार आठ दिन से यहां रह रहे थे और कल इन्होंने प्लानिंग के तहत मेरे बेटे को दिल्ली से बुलाया तथा उसके साथ बेटे के साले सोरन, निरंजन, सत्यपाल आदि जो लोनी में नोैकरी करते हैं, वह सभी कल गांव आये थे और शाम को 5.30 बजे के करीब ये बेलोन से अंडा और शराब लेकर आये।इन्होंने शाम 6 बजे के करीब छत पर अंडा बनाये और शराब पीयी। इसके बाद मेरी दोनों बहू छत पर खाना बनाने गई तो ये सब नीचे आ गए।उसके कुछ समय बाद लगभग 6.30 बजे, इन्होंने मेरे बेटे को कमरे में बन्द कर मुंह में कपड़ा ठूंसकर रस्सी से गला बांधकर मार डाला तथा गले मे रस्सी डालकर पंखे से शव को लटकाने की कोशिश की।तभी किसी के आने की सुनकर मौके से मृतक के ससुर और साले चले गए। साथ ही मृतका की मां का कहना है कि मेरे बेटे को उसके ससुर और सालों ने मारा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ विक्रम सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद युवक की हत्या का खुलासा हो सकेगा और उसी के बाद कार्रवाई की जायेगी।
000000000000000000000000000