युवाओं को कौशल विकास विषय पर दी जानकारी


 


 


 



कुरुक्षेत्र (दर्पण टाइम्स)।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से युवाओं में कौशल का विकास विषय पर विभिन्न गांवों में एक कैम्पेन के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कैम्पेन के माध्यम से युवाओं में कौशल के विकास विषय पर जानकारी दी गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा. कविता काम्बोज ने कहा कि आजकल बेरोजगार की दर दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और युवाओं में कौशलता का विकास करके इसे दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डीएलएसए द्वारा कुशल युवा नाम के एक कैम्पेन जिले में चलाया जा रहा है, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार विषय पर जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में पैनल के अधिवक्ता संजीव कुमार कश्यप व पीएलवी अरविंद कुमार ने गांव भैनी, अधिवक्ता पंकज कुमार व पीएलवी पूनम ने गांव चम्मू कलां में 15 से 28 वर्ष की आयुवर्ग के युवाओं को कौशल विकास कोर्स,  कौशल विकास सेंटर व पंजीकरण से सम्बन्धित विषय पर जानकारी प्रदान की गई।