10लाख व कार न मिलने पर पति ने सडक पर दिया 3 तलाक


एसएसपी के आदेश पर 3 के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज
गुलावठी(द.ट.)। परिषदीय विधालय की प्रधानाध्यापक को दहेज में कार व 10 लाख रूपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने मार पीटकर चोटिल कर दिया और पति ने सडक पर ही 3 बार तलाक कहकर तलाक दे डाला। एसएसपी के आदेश पर पति, सहित तीन के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज हुई है।
शमीउल्ला निवासी ताजपुर ने अपनी पुत्री महशर का निकाह फहीमुददीन पुत्र इस्लामुददीन निवासी कमालपुर के साथ 16 जुलाई 2016 को किया था।अपनी सामर्थ्यानुसार दहेज देकर बेटी को ससुराल रूखसत किया था। आरोप है कि निकाह के बाद ससुराल के लोग दहेज में 10 लाख रूपये व शिफ्ट कार की मांग करने लगे, जिसे पूरा करने में असमर्थता जताने पर ससुराल पक्ष क्षरा मारपीट कर उत्पीडन किया जाने लगा। कुछ महीने बाद ससुराल पक्ष के लोगो ने मारपीटकर घर से निकाल दिया, जिसकी रिपोर्ट बुलन्दशहर में दर्ज करायी थी। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराये जाने से नाराज पति अपने भाई आदि के साथ 13 नवम्बर 2019 को आया और स्कूल से लौटते समय रास्तें में डण्डों के बल पर स्कूटी रोक ली और मारपीट करने लगे, विरोध करने पर पति ने सडक पर ही 3 बार तलाक कहकर तलाक दे डाला , शोर मचाये जाने पर आरोपी बुलन्दशहर की तरफ फरार हो गये। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर पीडिता के पति फहीमुददीन, देवर तलहा व रफी के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।