जांच टीम तीन दिन के अंदर जांच कर डीएम को रिपोर्ट देगी
बुलन्दशहर (द.ट.)।जिलाधिकारी के आदेशों में छेड़छाड़ करते हुए 16दिसम्बर,2019 का सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के उद्देश्य से वाटसएप ग्रुप में पोस्ट किये जाने की प्रकरण की जांच हेतु दो सदस्य संयुक्त टीम गठित करते हुए प्रकरण की गहनता से जांच कर तीन दिन अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने दिये है।इस प्रकरण की जांच हेतु संयुक्त टीम में नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक अपराध को नामित किया गया है।
उन्हांेने अपने आदेशों में कहा है कि उनके पूर्व में जारी आदेश दिनांक 05.12.2019 को शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी, कॉलेज एवं उसके समकक्ष के समस्त प्रशिक्षण संस्थान दिनांक 06.12.2019 का अवकाश घोषित किया गया था। इस आदेश को अज्ञात व्यक्ति, अराजक तत्व द्वारा जिलाधिकारी के आदेशों की प्रति में छेड़छाड़ कर दिनांक 16.12.2019 का अवकाश घोषित करने के उददेश्य से वाट्सएप ग्रुप में पोस्ट किये जाने का कृत्य जन सामान्य एवं उच्चाधिकारियों को भ्रमित किये जाने के साथ साथ सरकारी अभिलेख में छेड़छाड़ करना एक संगीन अपराध की श्रेणी में आता है, जिसकी जांच कर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।उन्होंने इस प्रकरण की जांच के लिए दोनों अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर जांच करने के निर्देश दिये है।इस जांच में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संयुक्त जांच समिति को अपना अपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे।
16दिसम्बर का सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के मामले की जांच को बनाई दो सदस्यीय टीम