19 दिसंबर व 20 दिसंबर को बंद रहेंगे जिले के सभी कक्षा एक से स्नातकोत्तर तक के कॉलेज व स्कूल-जिला मजिस्टेªट


जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन करने पर स्कूल-कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्राचार्य व प्रबंधक के खिलाफ होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
बुलन्दशहर (द.ट.)। जनपद में सर्दी और ठंड के भारी प्रकोप को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।जिला मजिस्ट्रेट ने सर्दी और ठंड को लेकर आज और कल जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेश पत्र के अनुसार जिले के सभी शिक्षण संस्थान आज व कल बंद रहेंगे, साथ ही जिन स्कूल कॉलेजों में बच्चों की परीक्षाएं आयोजित किया जाना निर्धारित हैं, वह सभी शिक्षण संस्थान विधिवत संचालित रखने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने दी कार्रवाई की चेतावनी
यदि जनपद के किसी भी स्कूल या शिक्षण संस्थान द्वारा जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन पाया जाता है तो उस संस्थान के प्रधानाचार्य, प्राचार्य व प्रबंधक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगीं।