20साल बाद विदेश से फोन पर दिया तीन तलाक


स्वदेश लौटे पति का दूसरा निकाह रूकवाने की मांग
आज जानी है आरोपी की बारात
गुलावठी (द.ट.)। पति ने पत्नी को निकाह के 20 साल बाद विदेश से फोन पर तीन तलाक दे डाला। पीडि़त पत्नी ने पति पर अतिरिक्त दहेज में एक लाख रूपये व बाइक की मांग पूरी न होने पर शोषण किये जाने व 3 तलाक देकर अब दूसरा निकाह करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से पति का दूसरा निकाह रूकवाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री का निकाह  सितम्बर, 1998 में कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ किया था। निकाह के बाद एक पुत्री ने भी जन्म लिया। निकाह के कुछ समय बाद पति सऊदी अरब चला गया था। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में एक लाख रूपये व बाइक की मांग करने लगे, फोन पर पति ने भी मांग पूरी कराने को कहा। दहेज की मांग पूरी न किये जाने पर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा शारीरिक व मानसिंक शोषण किया जाने लगा। विवाहिता ने कोतवाली पहुंचकर दी तहरीर में कहा है कि विदेश से ही फोन कर पति ने पहले 3 तलाक दिया और अब विदेश से आकर दूसरा निकाह कर रहा है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति की आज बारात जानी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है,मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।