आज व कल लगेगा स्वास्थ्य मेला, जांच-इलाज निःशुल्क


शहर के नुमाइश मैदान में होगा आयोजन
 तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग
विभाग ने निकाली जागरूकता रैली



 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से नुमाइश मैदान में शनिवार व रविवार को निः शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए शुक्रवार को स्कूली बच्चों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से लोगों से आग्रह किया गया कि वह अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य मेले में आयें। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 केएन तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला चिकित्सालय से शुरू होकर शहर भर में भ्रमण करते हुए वापस जिला अस्पताल पर समाप्त हुई। रैली में स्लोगन लिखी तख्तियों एवं बैनर के माध्यम से लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 केएन तिवारी ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से नुमाइश मैदान में शनिवार व रविवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।इसमें वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श एवं दवा का वितरण निः शुल्क किया जाएगा। दिल की जांच, ईसीजी, पैथौलॉजी जांच (मूत्र शुगर, ब्लड शुगर, एच.वी बलगम), दांत, आंख, नाक, गले की जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी साथ ही महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रोहताश यादव ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में होगा। स्वास्थ्य मेले में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। जहां हर कोई स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। उन्होंने बताया मेले में बुजुर्ग सम्मेलन एवं स्वास्थ्य प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। इस दौरान आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। मेले में आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथिक इलाज की सुविधा भी उपलब्ध रहे।
0000000000000000000000000000