अवारा गौवंशों को गौआश्रय स्थल भिजवाये
गुलावठी (द.ट.)।दो दर्जन आवारा गौवंशों को पकड़कर ग्रामीणों ने खाद-बीज गोदाम परिसर में बन्द कर जमकर प्रदर्शन किया। एडीओ पंचायत ने गौवंशों को गौआश्रय स्थल भिजवाया है।
ग्राम बराल के ग्रामीणों ने लगभग दो दर्जन आवारा गौवंशों को पकडकर गांव स्थित सरकारी खाद-बीज गोदाम में बन्द कर ताला डाल दिया और आवारा गौवंशों को पकड़वाने तथा गौआश्रय स्थल भिजवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। एडीओ पंचायत अजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी पाकर आवारा गौवंशों को गिनौरा शेख व काजमपुर देवली के गौ आश्रय स्थलों पर भिजवा दिया है। प्रदर्शन के दौरान योगेन्द्र सिंह, होती तौमर, सोनू गिरि, प्रवीन कुमार, सुधीर तौमर आदि मौजूद रहे।