अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,  युवक की दर्दनाक मौत


अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
बुलन्दशहर (द.ट.)।अहार क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे युवक बाइक से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि खेतों में काम कर रहे लोग आवाज सुनकर दौड़कर मौके पर पंहुचे, घायल युवक को जहांगीराबाद सीएचसी पर ले गये ,जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पर मोैके पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पीएम को भेजा है।
थाना नरसेना क्षेत्र के गांव कपसाई निवासी तेजपाल सिंह पुत्र रेवती सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुये कहा है कि मेरा पुत्र ललित कुमार (22) मंगलवार को सुबह घर से थाना अहार क्षेत्र के गांव खालकपुर में अपनी बहन की राजी खुशी लेने गया था। वहां से लौटते समय करीब तीन बजे एक क्रेशर के पास अहार की ओर से आते हुए एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयां।अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बुधवार को अन्तिम संस्कार कर दिया। मृतक ललित लोधी दिल्ली के एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था और घर में बड़ा बेटा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।पुलिस जांच कर रही है।जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।