अनियंत्रित टैªक्टर ने पैदल चल रहे राहगीर को रौंदा, हादसे में युवक की मौत


सिंटू की मौत से परिवार में मचा कोहराम, परिजनो का रो रोकर बुरा हाल




 


 



बुलन्दशहर(द.ट.)।अलीगढ़-अनूपशहर हाइवे पर देर शाम डिबाई तहसील के सामने दानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पैदल चलते हुए युवक को रौंद डाला,जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहंुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा और मामले की तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सिंटू कुमार(30) पुत्र शेर सिंह निवासी गांव चौगानपुर अपने खेत से घर लौट रहा था कि तेज रफ्तार टैªक्टर ने पीछे से उसे रौंद डाला,जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते तहसील पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। भारी संख्या में ग्रामीणों ने रोड पर शव को रखकर जाम लगा दिया और मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचा और जाम खुलवाने का प्रयास किया।उधर गुस्साए ग्रामीण एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हुये थे,वहीं खबर लिखे जाने तक हाइवे पर जाम लगा हुआ था। वाहनों की दोनों तरफ से लंबी लंबी लाइनें लगी हुई थी और ग्रामीणों ने बताया है कि टैªक्टर चालक को मय टैªक्टर के पुलिस ने कब्जे में लिया है।
000000000000000000000000000000000